GGP ने की सामूहिक हत्याकांड की CBI जांच की मांग
धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जुलाई 2021, देवास जिले के नेमावर में हुये सामूहिक हत्याकांड की जांच पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने असंतोष जाहिर कर मामले की CBI जांच की मांग की है।
प्रदेश सरकार पर अपराधियों और माफिया को राजनैतिक संरक्षण देने के आरोप लगाते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी डिंडोरी ने स्थानीय बस स्टैंड परिसर से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
गोंगपा ने ज्ञापन के माध्यम से सामूहिक हत्याकांड की विवेचना के लिये स्पेशल टास्क फोर्स के गठन, अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी, संदेहियों की जानकारी, लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी के साथ पीड़ित परिवार के जीवित सदस्यों के जीवन यापन सहायता, न्याय हेतु विशेष न्यायालय, आरोपियों को सेंट्रल जेल इंदौर में शिफ्ट करने सहित ग्यारह मांगे पूरी करने पर जोर दिया है।
गौरतलब है कि देवास जिले के भाजपा मण्डल अध्यक्ष पर आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या और बालात्कार के आरोप है। जिसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग गोंगपा कर रही है। ज्ञापन देने पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरेंद्र मार्को, जिलाध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे, जिला सचिव रवि सिंह परस्ते सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।