
समितियों में 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया का नगद वितरण किए जाने के आदेश जारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2021, कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी समितियों में 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया का नगद वितरण किया जा रहा है। जो किसान समितियों के सदस्य नहीं है वह भी अपना आधार कार्ड और कृषि भूमि के कागजात दिखाकर नगद मे खाद सभी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों की सुविधा के लिए जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध विगत दिनों आदेश जारी कर दिए गए है। यदि कोई समिति वाला किसान को नगद डीएपी और यूरिया देने से मना करता है तो उस समिति प्रबंधक पर कार्यवाही की जावेगी। उप संचालक कृषि ने इस सम्बन्ध में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाली समितियों पर कार्यवाही की चेतावनी दी है।