कार और पिकअप टकराई, घायल महिला को डायल 100 ने पहुँचाया अस्पताल
ददरगांव में दुर्घटना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2021, बुधवार की शाम मेहंदवानी थानांतर्गत ददरगांव में एक पिकअप क्रमांक MP 20 GB 2710 और कार क्रमांक MP 34 CA 4362 में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे की सूचना भोपाल स्थित DIAL 100 कंट्रोल रूम को मिलने पर ऑपरेटर आरक्षक (रेडियो ) 271 कैलाश डावर द्वारा तत्काल FRV 02 शहपुरा को दी गई।
सूचना पर मेजर 77 जितेन्द्र धुर्वे व पायलट अनुज धुर्वे घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटना में घायल महिला शांति बाई पति अरुण उम्र 50 वर्ष को तत्काल DIAL 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुँचाया। मामले की जानकारी थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया को दी गई।