ग्वालियर से दिल्ली जा रही कार से हवाला के करोड़ों रुपए मिले

Listen to this article

जनपथ टुडे,15 फरबरी 2020,ग्वालियर, हवाला के करोड़ों रुपए लेकर आ रहे दो हवाला कारोबारियों को क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर मुरार थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर हाइवे से पकड़ा है। जब क्राइम ने कार की तलाशी ली तो उसमें लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए बरामद हुए है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरूकर दी है।

एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि सूचना मिली थी कि हवाला का पैसा शहर में आने वाला है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम को अलर्ट किया और हाइवे निरीक्षक दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। क्राइम ब्रांच ने वाहनों की चेकिंग शुरू की, तभी एक डिजायर कार आती दिखी जो कि क्राइम ब्रांच को देखते वापस मोडक़र जाने लगे। कार सवारों को वापस मोडक़र जाते हुए देखा तो क्राइम ब्रांच ने पीछा किया और कुछ दूरी पर कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कार में सवार दो युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया।

कार की तलाशी में निकले नोट

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उनकी आंखे खुली रह गई, क्योंकि कार की डिग्गी नोटों से भरी हुई मिली। पूछताछ में कार सवारों ने अपन नाम बृजहंस सोनी, राजेश कुमार निवासी झांसी बताया है। क्राइम ब्रांच ने कार को जप्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि वह रुपए कहां से ला रहे है और किसे पहुंचाने जा रहे है। पुलिस अफसरों का मानना है कि रुपए हवाला के है।

आरोपियों को क्राइम ब्रांच थाने लाने के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीम नोटों की गिनती में जुट गई है। सूत्रों की माने तो रुपए लगभग दो से डेढ़ करोड़ के बीच है। सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच की टीम को तडक़े ही सूचना मिल गई थी और सुबह से ही क्राइम ब्रांच की टीम शहर के सभी मुहानों पर तैनात कर दी गई थी और हर सदस्य को अपने पाइंट पर तैनात रहने के निर्देश थे।

कार की सीट के नीचे बना था लॉकर

कार को रोककर कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट के नीचे बने लॉकर मेे 01 करोड़ 04 लाख 30 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई।

झांसी के कल्लू ने भेजी थी हवाला रकम

कार मे सवार दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ मे के बताया कि यह रकम उन्हे झांसी निवासी कल्लू कमरिया द्वारा दी गई थी। मुखबिर द्वारा पुन: बताया गया कि जप्त की गई गाड़ी मे एक लॉकर ओर बना है उसमें भी नगदी हो सकती है। लॉकर की चाबी न मिलने पर गाड़ी को क्राईम ब्रांच कार्यालय लाकर लॉकर को तोड़ा गया तो उसमें 96 लाख 70 हजार रूपये बरामद हुए। इस प्रकार उक्त कार से कुल रकम 02 करोड़ 01 लाख रूपये की रकम बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों से उनके गिरोह व नगदी के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image