घर के पीछे छुपाकर रखी थी अवैध शराब, पुलिस ने की जप्त
देवरा में छापामार कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जुलाई 2021, कोतवाली पुलिस को शनिवार की दोपहर अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता मिली है। आरोपी ने घर के पीछे बाड़ी में बैग के अंदर अवैध शराब को छुपाकर रखा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने ठिकाने पर दबिश दी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवैध शराब विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, एएसपी विवेक कुमार लाल और SDOP रवि प्रकाश के मार्गदर्शन पर जारी अभियान के तहत शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस CK सिरामे को देवरा निवासी पवन सोनी के घर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके मद्देनजर कार्यवाहक उप निरीक्षक पारस यादव, कार्यवाहक एएसआई सुधीर पटेल, आरक्षक नितीश दुबे, सत्येंद्र डेहरिया ने पवन के घर पर दबिश दी और अवैध शराब का जखीरा जप्त किया। कार्रवाई के दौरान यहां दो बैगो कूल 165 पाव जप्त किये गये हैं। जिनमे 136 पाव MD व्हिस्की और और 29 पाव MD रम के शामिल हैं। जिसकी कुल मात्रा 30 लीटर और कीमत 31 हजार के लगभग है। पुलिस ने आरोपी पवन सोनी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 के तहत कार्यवाही की है। विदित हो कि 15 जून से जारी अवैध शराब विक्री अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने अभी तक 52 प्रकरण दर्ज किए है। जिसमे 225 लीटर से अधिक महुआ कच्ची और 70 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब अब तक जप्त की गई है।