
पेटोल पम्प में हुई लूट को लेकर SP पहुँचे शहपुरा
आरोपियों को पकड़ने दिये निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जुलाई 2021, शहपुरा जबलपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार के दिन हुए दिनदहाड़े लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक संजय सिंह मौके पर पहुँचे और स्थल का जायजा लिया।
SDOP प्रदीप विश्वकर्मा की मौजूदगी में SP ने थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक अखलेश दहिया को अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जल्दी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि शहपुरा नगर के कृष्णा पेट्रोल पंप के सेल्समैन प्रदीप सैयाम के हांथो से दिनदहाड़े पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक ने 7 हज़ार 500 की रकम से भरे बैग को लूट लिया था और फरार होने में कामयाब हो गये थे। पीड़ित सेल्समेन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध मामला कायम किया है।