रोटरी क्लब के ऑक्सीजन बैंक का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जून 2021, कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से देश प्रदेश में कई लोगों की मौत हुई।मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जद्दोजहद की और हजारों रुपए देने के बाद भी उन्हें ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो पा रहा था। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में जिले में ऑक्सीजन की किल्लत न हो इसको लेकर रोटरी क्लब अनंता ने भी पहल शुरू की है।

सोमवार को कलेक्टर रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में रोटरी क्लब के ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया। पहले चरण में रोटरी क्लब ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरूरतमंदों को निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए पहल शुरू की है। जिले में रोटरी क्लब ने ऑक्सीजन बैंक की स्थापना पूर्व रोटरी डीजी व राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के सहयोग से शुरू किया है। शुभारंभ के दौरान कलेक्टर ने रोटरी क्लब की पहल को अच्छा बताते हुए कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि किन सामाजिक क्षेत्रों में कार्य किया जा सकता है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने पर प्रशासनिक तौर पर रोटरी क्लब का पूरा सहयोग किया जाएगा।

अध्यक्ष रोटरी क्लब अविनाश छाबड़ा ने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना काल में मानव हितार्थ लगातार कार्य किए गए।मास्क,सेनेटाइजर वितरण के साथ वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता और जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का कार्य क्लब द्वारा किया गया है। पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि शीघ्र रोटरी क्लब द्वारा राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सहयोग से एक एंबुलेंस और जिला अस्पताल को देने जा रहा है। रोटरी क्लब के संरक्षक आशीष शुक्ला ने सामाजिक क्षेत्र में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ ऑक्सीजन बैंक के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रत्नाकर झा,जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा,एसडीएम शहपुरा श्रीमती अंजू अरुण विश्वकर्मा , एसडीएम डिंडौरी महेश मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा सहित रोटरी क्लब के संरक्षक आशीष शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्रा, रोटरी क्लब अध्यक्ष अविनाश छावड़ा, सचिव राकेश अवधिया, कोषाध्यक्ष बलराम तिवारी, रोटेरियन अनिल अवधिया,शरद छावड़ा,राजेश साहू,राजेन्द्र परमार,सुरेंद्र बर्मन,राजेश पांडे,दशरथ राठौर ,हरि छेतीजा सहित पत्रकारगण,गणमान्य नागरिक व अन्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000