जनसमस्याओं को लेकर गोगपा का करंजिया में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
पंचायतों में उपयंत्रीयो द्वारा फर्जीवाड़ा, तहसीलदार, बीएमओ, बीआरसी, विद्युत विभाग और वन कर्मियों के कारनामों के खिलाफ करंजिया में गो. ग.पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2021, करंजिया की क्षेत्रीय समस्याओं और आमजन की शिकायतों पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न किए जाने और विभिन्न विभागों की मनमानी से परेशान आमजन की मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में आज सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया।
गौरतलब है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों की समस्याओं से जुड़े सभी मामलों की जानकारी देते हुए कल जिला कलेक्टर को 13 जुलाई से करंजिया मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के संबंध में पत्र दिया गया था।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा दिए गए पत्र में मुख्य रूप से वन कर्मियों द्वारा रैतवार डुकरी टोला निवासी अमर सिंह मरकाम के साथ 11 जुलाई को अवैध लकड़ी के प्रकरण में किए गए अमानवीय कृत्य की जांच व दोषी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग। वाबली में 1 समिति के माध्यम से नल जल योजना की राशि में गड़बड़ी करने तथा योजना अपूर्ण होने की जांच व कार्यवाही। कोविड 19 की आड़ में तहसीलदार, बीएमओ व थाना प्रभारी द्वारा उमरिया में मान सिंह मरकाम के घर में से जांच के दौरान 50 हजार रूपए की लूट की जांच तथा जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की मांग। जनपद के उपयंत्रीयो के द्वारा फर्जी मूल्यांकन और घटिया कार्यों की जांच। सहकारी बैंक गोरखपुर द्वारा करोना अनुदान में गड़बड़ी और खाद बीज वितरण ना किए जाने की जांच करवाई जाने हेतु मांग। करंजिया में 20 वर्षों से पदस्थ बीआरसी अजय राय द्वारा शिक्षा विभाग को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने स्थानांतरण में मनमानी और शिक्षा शून्य होने की जांच कराकर उन्हें हटाय जाने की मांग। विद्युत मंडल के उपयंत्री के कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप होने ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण ना करने के कारण उन्हें जाने की मांग प्रमुख रूप से की गई है।