
शहपुरा पुलिस की बाइक चोरों पर बड़ी कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार चार मोटरसाइकिल बरामद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 जुलाई 2021, शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल गायब होने की सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं। 4 जुलाई को थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत बिछिया चौकी में रात्रि के समय बाइक चोरी होने की सूचना पर अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा पुलिस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपी को आज मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
शहपुरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ाया है। थाना एवं चौकी के स्टाफ् की टीम बनाई गई जिसने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल झारिया, पिता भगचंद झरिया, निवासी मानिकपुर, को मोटरसाइकिल बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी को घेरा बंदी कर धरदबोचा गया जिसके कब्जे से चार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर, सीडी डीलक्स, हीरो आई स्मार्ट, हीरो स्प्लेंडर प्रो बरामद की गई साथ ही प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी शहपुरा अखलेश दाहिया, उप नि. मनोज त्रिपाठी, स उ नि संतोष यादव, जुबैर अली,शेख आज़ाद, प्र आ. सुनहर मरावी, गंगा राम कोकड़िया, संजय उईके, आर आदित्य शुक्ला, सुनील पट्टा, पूरन की मुख्य भूमिका रही।