
पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, करंजिया, 13 जुलाई 2021, पटवारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर उप तहसील कार्यालय में पहुंचकर नायाब तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा। जिसमे मुख्य रूप से रू. 2800 का पे ग्रेड दिए जाने, ग्रह जिके में स्थानातरण और नए चयनित पटवारियों के लिए सीपीसीटी की वैधता समाप्त किये जाने की मांग की गई है।