दिव्यांगजनों/वरिष्ठजनों को निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के लिए लगेंगे शिविर
जिले के सभी जनसेवा केन्द्र (सीएससी) में निः शुल्क पंजीकरण होगा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 जुलाई 2021, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा “एडिप योजना दिव्यांगजन” एवं “राष्ट्रीय वयोश्री योजना” अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञ के माध्यम से परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनसेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से दिव्यांगजन/वरिष्ठजनों का आनलाईन निःशुल्क पंजीयन किया जाएगा। जनसेवा केन्द्र (सीएससी) में लाभार्थियों को पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार की भुगतान करने की आवशयकता नहीं है। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने परीक्षण शिविर के लिए समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत डिंडौरी/शहपुरा, प्रबंधक ई-गवर्नेंस केन्द्र डिंडौरी/सीएससी केन्द्र डिंडौरी, समस्त समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत को निःशुल्क पंजीयन कराने के निर्देश दिए हैं। समस्त अधिकारियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अपने निकाय अंतर्गत आने वाले जनसेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से दिव्यांगजनों/वरिष्ठजनों का निःशुल्क पंजीकरण सहायक उपकरण (बैटरीचलित मोट्रेट, ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखी, हेयरिंग, कृत्रिम अंग, वाॅकर, स्टिक, ब्लाइंड स्टिक एवं अन्य उपकरण) के लिए जनसेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से आवष्यक दस्तावेजों के साथ हितग्राहियों की सूची कलेक्टर (सामाजिक न्याय) को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।