जिला महिला कांग्रेस ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत कम करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जुलाई बढ़ती महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी की अध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसील को सौपा। गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के उपरांत भारत माता चौक डिण्डौरी में महिला कांग्रेस के द्वारा लकड़ी से चूल्हे में चाय बनाई गई और आम जान को पिलाई गई।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू ने कहा कि पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस व खाने के तेल व अन्य खादय सामग्रियों की बढ़ती हुई बेहताशा कीमतों के कारण आम परिवारों का जीना दूभर हो गया है । प्रत्येक परिवार इस महंगाई के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है । देश में महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है । सरकार मूक दर्शक बनी हुई है, तथा बेरोजगारी व महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है।
जिला महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा ज्ञापन में जो मांगे उल्लेखित की गई उनमें प्रमुख रूप से पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम से परेशानी- भाजपा सरकार की गलत नीतिओं के कारण देश की अर्थव्यवस्था गिरी हुई है भाजपा सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल,घरेलू गैस व खाने के तेल व अन्य खादय सामग्रियों की बढ़ती हुई बेहताशा कीमतों के कारण आम परिवारों का जीना दूभर हो गया है । प्रत्येक परिवार इस महंगाई के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहा है । देश में महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है । सरकार मूक दर्शक बनी हुई है तथा बेरोजगारी व महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। खान-पान से संबंधित एवं आवागमन से संबंधित सामग्रियों का रेट काफी बढ़ गया है। महंगाई के चलते लोगो की कमर टूट गई। महंगाई के चलते गरीब आदिवासी, मध्यम वर्गीय परिवार के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल, डीजल के दामों में सरकार द्वारा लिया जा रहा वेट टैक्स में ही यदि कुछ कम कर दिया जाये तो प्रदेश की जनता को कम दामों में डीजल पेट्रोल रसोई गैस प्राप्त हो सकेगा। जिससे महंगाई में भी कमी आएगी। महिला कांग्रेस ने मांग कि पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्री की कीमतों को कम करने वावद् तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर लक्ष्मी बाई, रूकमणि बाई, किरण बाई, तृप्ति , प्रेमवती धार्वे, सुमन , सोमती, रूबिना, जयमति, गोमति, राजेंद्र ठाकुर, दिनेश बर्मन, सैफी, चित्रकला, जयंती, अनसुईया बाई, पार्वती बाई एवं महिला कांग्रेस की सदस्य एवं आम जन उपस्थित रहे