मशीनों से जारी है मनरेगा के निर्माण कार्य, अधिकारी मौन
ग्राम पंचायत भुसंडा का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जुलाई 2021, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा में अनेक अनियमितताओं के चलते ग्रामीणों के विरोध का सामना पंचायत कर्मियों को करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में ग्रेवल रोड का निर्माण आंगनबाड़ी से उधम के घर तक 450 मी. बनाई गई है। सरपंच से बात करने पर बताया कि इसकी लागत 9 लाख रुपए है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में सरपंच और सहायक सचिव का तानाशाहीपूर्ण रवैया के चलते क्षेत्रीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस ग्रेवल रोड पर अवैध मुरूम खनन किया जा रहा है।
जिसमें मिट्टी की मात्रा अधिक है, और एक ही बरसात में कीचड़ मचने की संभावना बढ़ गई है। पंचायत के निवासियों की मानें तो ग्राम पंचायत में सरपंच और रोजगार सहायक अनेक कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही है। जिसमें आधी अधूरी सड़क बनाकर राशि आहरण की जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
जबकि अनेक सीसी सड़क आधे अधूरे और बिना कार्य किए पड़े हुए हैं। जिसकी राशि सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा साठ गांठ कर निकाल ली गई है।
मजदूरों की बजाय मशीनों से करवाया जा रहा है काम
जहां लोगों को रोजगार का संकट है वहीं रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मजदूरों की बजाय मशीनों का प्रयोग कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और इस तरह के कारनामों पर अधिकारी भी मौन बने बैठे है जो रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत उसके उद्देश्य और मंशा पर सवाल पैदा करता है। वहीं प्रशासन की मंशा भी जाहिर होती है।
“प्राईवेट जमीन पर नियमानुसार खनन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। यदि नियमानुसार खनन नहीं हो रहा है तो दिखवाता हूं।”
– दिनेश बरकडे नायब तहसीलदार करंजिया
“मजदूरों को भी काम दिया गया है। यदि अभी काम नहीं मिल रहा है तो बात करके काम दिलवाया जाएगा।”
– हिरेश पारधी, उपयंत्री