जिले में डीजल चोर गिरोह सक्रिय, पुलिस बेखबर
शिकायत के बावजूद कार्यवाही नही
वाहन मालिक दहशत में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जुलाई 2021, पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों का अब विपरीत असर पड़ने लगा है। आलम यह है कि महंगी सामग्री पर हाथ मारने वाले बदमाश अब डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रोजाना देर रात डीजल चोर गिरोह सड़क किनारे सुनसान जगह पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं। जिससे वाहन स्वामी हलकान हैं। इस बाबत गाडासरई थाने में पीड़ित वाहन मालिकों ने लिखित शिकायत की है। लेकिन पुलिस इस बढ़ते अपराध पर कार्यवाही से परहेज़ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाड़ासरई निवासी मनोज साहू पिता नत्थू लाल ने गुरुवार रात अपना क्रमांक PB 02 DX 2835 घर के सामने रोड पर खड़ा किया था, जिसमें से अज्ञात चोरों ने टैंक का ढक्कन तोड़कर 80 लीटर डीजल पार कर दिया। इसी तरह दिनकर जायसवाल पिता पीतम के ट्रक क्रमांक एमपी 09 HG 7332 पेट्रोल पंप के सामने से टैंक तोड़कर 100 लीटर डीजल और रहमान कुरेशी पिता मजहर के पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 64 T 8678 से 50 लीटर डीजल चोरी होने की शिकायत थाना में की गई है। डीजल चोरों का आतंक गड़ासराई तक सीमित नहीं है बीती रात जिला मुख्यालय के मंडला स्टैंड और बाईपास में खड़े ट्रकों से भी डीजल चोरी के मामले सामने आए हैं। लेकिन अभी तक गाड़ासरई पुलिस ने पेट्रोलियम पदार्थों की चोरियों का सुराग खोजने पड़ताल शुरू नहीं की है । जबकि घटनास्थल पर स्थापित केमरो मदद से ली जा सकती है।