प्रभारी मंत्री का प्रथम आगमन, जिलेवासियों को अपेक्षाएं
विकास के एजेंडे में पर्यटन को किया जावे शामिल, भ्रष्टाचार और अन्याय से आज भी पीड़ित है लोग
18 एवं 19 जुलाई को जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जुलाई 2021, पहली दफा डिंडोरी आ रहे जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव से जहाँ जिले वासियों को बड़ी अपेक्षाएं है वहीं प्रभारी मंत्री के रूप में जिले की कमान संभालने की चुनोती भी। विगत वर्ष से कोरोना महामारी के चलते जहां जिले का विकास प्रभावित हुआ है जिले के लोगों में रोजी रोटी का संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। ऊपर से महंगाई की मार ने आमजन की कमर तोड़ दी है ऐसे विकट समय में जिले के विकास के साथ आम जनता को किस तरह राहत पहुंचाई जा सके नवनियुक्त प्रभारी मंत्री के समक्ष एक यक्ष प्रश्न खड़ा है। जिले में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में व्यापक भ्रष्टाचार की इबारत हर दिन लिखी जा रही है। पात्र हितग्राही भटकते दिखाई देते है वहीं माफियाओं को शासकीय योजनाओं के दम पर मजे मारते देखा जा रहा है। ऐसे मनरेगा सहित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रभारी मंत्री की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। सच यह है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को हर तरह से राहत दी जा सकती है सबको अवसर मिल सकता है किन्तु योजनाओं को संचालन की जिम्मेदारी उठाने वाले ही पलीता लगा रहे है। लगभग सभी योजनाओं की यही स्थिति है वह चाहे किसानों के लिए हो या फिर जनजाति वर्ग के लिए और विकलांगों के लिए। पंचायती राज व्यवस्था में व्याप्त गड़बड़ियों पर अंकुश लगाना तो दूर इस पर कोई नज़र उठकर भी नहीं देख रहा है, जिससे गांव गांव में कोहराम मचा हुआ है। राजस्व और वन विभाग की तमाम गड़बड़ियां और घोटाले कागजों में लपेट कर आसानी ने निपटा दिए जाने से लोग हलकान है। ये स्थितियां आज भी शासन के लिए चुनौती है।
विकास के एजेंडे में पर्यटन को भी किया जाए शामिल
प्राकृतिक संपदा से भरपूर आदिवासी बहुल जिले में पर्यटन की अपार संभावना है। जो जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकती है। इससे न सिर्फ सरकार का राजस्व बढ़ेगा बल्कि सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मुहैया हो सकेगा। जिले के अंदर सैकड़ों ऐसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल है जिनको यदि विकसित किया जाए तो निश्चित ही जिले के विकास को गति मिलेगी। राजस्व में इजाफा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। देखना यह होगा कि जिले के नए प्रभारी मंत्री जिले के विकास का खाका किस तरह तैयार करेंगे और उस पर कितना अमल हो पाएगा।
प्रदेश सरकार ने डॉ मोहन यादव को प्रभारी मंत्री के रूप में जिले की कमान सौंपी है। डॉ मोहन यादव जमीनी कार्यकर्ता रहे हैं और अपने संघर्ष के बल पर प्रदेश की राजनीति में अपनी प्रभावशाली पहचान बनाई है। यदि जिले के विकास हेतु गंभीरता से प्रयास करते हैं तो निश्चित ही उनके अनुभव का लाभ जिले की जनता को मिल सकता है ।
बता दें कि जिले के नए प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव 18 एवं 19 जुलाई को जिले के प्रवास पर है। 19 तारीख को प्रभारी मंत्री जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे वही विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे। साथ ही जिले में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों एवं शासन के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा भी जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे।