
करंजिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को दिखाए झंडे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जुलाई 2021, करंजिया में प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान कांग्रेस द्वारा काला झंडा दिखाकर विरोध किया गया। जिसमें लोकेश मार्को प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अयोध्या सिंह बिसेन और महिला कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।प्र मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाले सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करंजिया पुलिस द्वारा थाने में ले जाए जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है।
गौरतलब है कि जिले में प्रभारी मंत्री के प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम को विधिवत आमंत्रण नहीं दिए जाने तथा उन्हें प्रभारी मंत्री से मिलने से रोका गया और पुलिस द्वारा जबरन पकड़े जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। हालाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की प्रशासन द्वारा विधायक को प्रभारी मंत्री से मिलने से रोक जाने और आयोजनों की जानकारी क्यों नहीं दी गई। जबकि स्थानीय विधायक को क्षेत्र में होने वाले आयोजन में सम्मानपूर्वक आमंत्रण दिए जाने की परंपरा रही है।