तीन माहों से लाइट बन्द,अंधेरे में रात गुजारने मजबूर है लोग
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जुलाई 2021, जनपद पंचायत अमरपुर अन्तर्गत वन ग्राम जैतपुरी के ग्रामीण तीन माहों से अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में खम्भों में लगे बिजली के तार जल चुके हैं। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा कनिष्ठ अभियंता अमरपुर, संभागीय अभियंता डिंडौरी को आवेदन के माध्यम से दी जा चुकी हैं।
परन्तु अभी तक इन ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं हो सका हैं। जबकि यह विभाग लोक सेवा के दायरे में आता हैं, जिसमें किसी भी समस्या का निराकरण साथ दिवस में करने का प्रावधान हैं। फिर भी तीन माहों का लंबा अंतराल बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों को बिजली की उपलब्ध नहीं मिल पा रही हैं। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, प्रत्येक घर को बिजली एवं पानी मुहैया कराया जाए किन्तु नियम निर्देशों का पालन होता जिले में कम ही दिखता है। बारिश के मौसम वन ग्राम होने से विषैले जीव, जंतुओं के साथ ही जंगली जानवरों का खतरा बना रहता हैं।
इनका कहना हैं :-
” केविल जल जाने की वजह से लाइट बंद हैं। जिसकी सूचना संभागीय कार्यालय डिंडौरी को भेज दी गई हैं। सामग्री प्राप्त होते ही व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।”
आर के खरे, कनिष्ठ अभियंता,
विद्युत मंडल, अमरपुर