सोशल मीडिया में अजजा मोर्चा अध्यक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 20 जुलाई 2021,भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के विरुद्ध सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए मोर्चा कार्यकर्ताओं ने टिप्पणी करने वाले सुनील सोलंकी निवासी गंधवानी पर कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों ने सुनील सोलंकी पर मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र पटेल के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी का दलाल, आदिवासियों को बदनाम करने वाला और आदिवासी समाज पर कलंक जैसे अप्पतिजनक शब्दों के उपयोग के आरोप लगाये है। सबूत के तौर पर मोर्चा ने सोशल मीडिया की छाया प्रति भी पेश की है। इस कृत्य में मुकेश रावत सुनील कुमार, रितेश सिंह भील राजा, रोहित डावर और सुरेश आर्य पर भी पूरे मामले शामिल होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन में अशोभनीय टिप्पणी से आदिवासी समाज और अनुसूचित जनजाति मोर्चा कार्यकर्ताओं में आक्रोश का जिक्र भी किया गया है। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति मे अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने प्रदेश में सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक दुली चंद, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद डिंडोरी सुशीला मार्को, शैलेन्द्र सिंह,महेश धूमकेती, भागीरथ उरैती सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।