
हत्या के आरोपियों को शहपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतिका गर्भवती महिला के परिजनों ने कल किया था थाने का घेराव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जुलाई 2021, पुलिस अधीक्षक डिंडौरी के निर्देशन मे तथा अति पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन मे थाना शहपुरा के अप.क्र. 310/21 धारा 302, 294, 323, 506, 34 IPC मे दिनांक 20/7/21 को थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा टीम के साथ घेरा बंदी कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस टीम ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रघु उर्फ रघुनाथ कछवाहा, विद्या बाई कछवाहा, मीना बाई कछवाहा सभी निवासी वार्ड क्र -7 शहपुरा, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां जेल वारंट बनने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि गर्भवती महिला के साथ मारपीट के इस प्रकरण में गंभीर अवस्था में महिला को जबलपुर रिफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु होने के बाद मृतिका के परिजनों ने कल मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शहपुरा थाने का घेराव किया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सख्ती से कार्यवाही के निर्देश जारी किए थे।