खाद्यान्न का भण्डारण उचित मापदण्ड में करें: जिला कलेक्टर
जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों के निलंबित सचिवों के जवाब प्रस्तुत न करने पर सेवा समाप्त करने के निर्देश
जिला कलेक्ट्रेट में समय सीमा बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जुलाई 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि खाद्यान्न का भण्डारण उचित मापदण्ड में किया जाए। उन्होंने सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने खाद्यान्न विभाग को जिले के सभी धान मील में पारदर्षी पैकेट में सैंपल रखे जाने और मिलिंग की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की जा सके। कलेक्टर श्री झा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शत-प्रतिशत सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैतृक संपत्ति के बंटवारा में पुत्र के साथ-साथ पुत्रियों का अधिकार भी सुनिष्चित करें।
नदी-नालों की भूमि के पट्टों को निरस्त कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 एवं लेवल-2 पर ही कर लिया जाए। कलेक्टर श्री झा ने निर्वाचन विभाग को मतदाता परिचय पत्र के फोटो को कलर्ड करने का कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले के सभी आंगनबाडी, स्कूल एवं छात्रावासों में पेयजल व्यवस्था को सुनिष्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री झा ने सभी जनपद सीईओ को ग्राम पंचायतों के निलंबित सचिवों के जवाब प्रस्तुत न करने की दशा में उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का भुगतान समय-सीमा में करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने नगर पालिका डिंडौरी व शहपुरा को निर्देश दिए कि नगर को साफ-सुथरा रखें व सड़क में घूम रहे आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था करें।
उन्होंने कोविड-19 से मृतकों के परिजनों को जीवन ज्योति योजना से लाभांवित करने को कहा। कलेक्टर श्री झा ने इसी प्रकार से पशु चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग, वन विभाग सहित समस्त विभाग के कार्याें की समीक्षा की।