नर्मदा के तेज बहाव में बह रहे युवक की युवकों ने बचाई जान
लगातार बारिश से बढ़ा नर्मदा का जल स्तर
साहसी युवकों को किया जाएगा पुरस्कृत – एसपी संजय सिंह
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जुलाई 2021, में नर्मदा नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से एक युवक नर्मदा मंदिर के पास बने नर्मदा स्टाप डेम में फंस गया काफी देर तक डेम के ऊपर रुके रहने के बाद तेज वहाव में बह कर नर्मदा के बीच में फंस गया। बीच नर्मदा में फंसे युवक पर जब नगर के एक समाजसेवी हरिहर पारासर की नजर पड़ी तो युवक की जान बचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी साथ ही कुछ लोगो को सहायता के लिए बुलवाया।
मदद की पुकार सुनकर युवक प्रमोद बर्मन ने अपनी जान की बाजी लगाकर युवक की जान बचाने के लिए तेज वहाव में छलांग लगाई व बाढ़ में फंसे युवक की जान बचाई। बाढ़ में फंसे युवक का नाम राधे बताया गया है जो नर्मदा में बने स्टाप डेम को पार करके वापस लौट रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने कही पुरस्कार देने की बात
अपनी जान को जोखिम में डाल दूसरे की जान बचाने वाले प्रमोद को एवं बाढ़ में फंसे युवक की जान बचाने में मदद करने वाले हरिहर पारासर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पुरष्कृत करने की बात कही है । पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने आम जनता से अपील की है कि बारिश के कारण नर्मदा के किनारे जल स्तर बढ़ा होता है। ऐसे समय मे जान जोखिम में न डालें ।किसी भी आकस्मिक घटना की सूचना तत्काल पुलिस को पुलिस दें।
पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ आपदा नियंत्रण विभाग को भी मौके पर बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।ज्ञात हो कि जिले में लगतार तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ा हुआ है ।