निजी क्षेत्र में होंगे कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित, विभाग ने किए आवेदन आमंत्रित

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी 22 जुलाई 2021, कृषि के क्षेत्र में किसानों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत निजी क्षेत्र में कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के अवसर अब कृषक मित्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

ऐसे किसान जो कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने में रुचि रखते हैं.उनके लिए सरकार की ओर से लागत राशि का 40% अथवा 10 लाख रुपए जो कम हो अनुदान देने का प्रावधान रखा गया है।

कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने वाले किसानों को उक्त योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर रिवर्सिबल प्लाऊ, रोटावेटर, कल्टीवेटर, स्पीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, थ्रेसर पैड़ी ट्रांसप्लांटर इत्यादि का क्रय करना अनिवार्य किया गया है ।

जिले के किसान भाई इसके लिए 19 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन www.chc.mpdage.org. पर स्वयं या ऑनलाइन सेंटर से कृषि अभियांत्रिकी मध्यप्रदेश भोपाल में कर सकते हैं अधिक जानकारी हेतु कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय मंडला से भी संपर्क कर सकते हैं इस योजना हेतु बैंक ड्राफ्ट सामान्य वर्ग के लिए 10,000 रुपए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए ₹5000 सहायक कृषि यंत्री जबलपुर के नाम से होगा।

ऑनलाइन आवेदन करते समय बैंक ड्राफ्ट की छाया प्रति स्कैन प्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा ।योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज एवं अन्य जानकारी के लिए कार्यालय उपसंचालक कृषि डिंडोरी से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000