झमाझम बारिश से जलमग्न हुए नदी, नाले और खेत
करंजिया से गनी खान :-
किसानों के चेहरे खिले, गर्मी से भी मिली निजात
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जुलाई 2021, शुक्रवार की देर शाम से शुरू हुई बारिश करीब करीब पूरे जिले में हो रही है। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है। अब तक कम बारिश होने से जहां फसल की खराब होती स्थिति देख किसान चिंतित थे, अब जारी रिमझिम बरसात से उन्हें खासी उम्मीद हो चली है और किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे है।
आज सुबह से ही किसान भीगते हुए खेतों पर ही अपने अपने कामों में लगे दिखाई दे रहे है। कोई धान का रोपा लगा रहा है तो कोई हल फांदे नज़र आ रहा है। किसानों के परिजन भी खुशी से झूमते खेत खलिहानों में देखे जा रहे है।
कल रात हुई तेज बारिश के बाद आज सुबह से रिमझिम बारिश लगातार जारी है। सम्पूर्ण अंचल के नदी नाले जलमग्न हो चले है और इनका असर नर्मदा नदी पर भी साफ दिखाई दे रहा है। नर्मदा के बढ़े जल स्तर और उफान देखने घाटों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
शहरी आम जन मानस को भी उमस और गर्मी से निजात मिल रही है मौसम में खासी ठंडक है। लगातार रिमझिम बारिश से तन, मन, धरती सब कुछ सराबोर हो रही है।