
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जुलाई 2021, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देने की मांग की है। संयुक्त मोर्चा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष होने के नाते आप हमारी मुखिया है, आपके ही नेतृत्व में हम सभी कर्मचारी अधिकारी फील्ड पर कार्य करते हैं। इसलिए हमारी समस्याओं के निराकरण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है।
जिले में धारा 144 लगी है ऐसी स्थिति में संयुक्त कर्मचारी अधिकारी मोर्चा ने जिला कलेक्टर से उन्हें शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहने तथा पंडाल लगाकर बैठने की अनुमति की इच्छा भी जताई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश सरकार संवेदनशील है और निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारी कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे ।मैं भी अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगी ताकि आप लोगों की मांगों और समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र संभव हो सके।