सरपंच सचिव की लापरवाही चार साल से अधूरा पड़ा आंगनवाड़ी भवन

Listen to this article

मासूमों को नसीब नही हो पा रही है छत

कई सालों से निजी भवन में संचालित हो रही है आंगनवाड़ी

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जुलाई 2021, समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रेमपुर आदिवासी मोहल्ला मे आंगनवाड़ी भवन का निमार्ण अधर में लटका पड़ा है। पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा ग्राम के मासूमों को उठाना पड़ रहा है

चार साल में भी नही बन पाया आंगनवाड़ी भवन

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत चार वर्ष पूर्व प्रेमपुर केआदिवासी मोहल्ला में पंचायत द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उक्त भवन का निर्माण ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच के द्वारा कार्य करया जा था ।जो आज भीअधूरा है। लगभग 6.7लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस आंगनवाड़ी भवन में घटिया मटेरियल लगाए जाने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है। वीम और कालम तक नहीं डाले गए है और अब किसी भी तरह भवन पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गुणवत्ताहीन भवन निर्माण कार्य पर सम्बन्धित उपयंत्री ने भी आंख बन्द कर रखी है। भवन की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई है जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्राम वासियों में आक्रोश है।

मजदूरों को भी नही मिला भुगतान

बताया जाता है कि आधे अधूरे बने आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य में ग्राम के जिन मजदूरों ने कार्य किया है उनकी मजदूरी का भुगतान भी जिम्मेदारों के द्वारा नहीं किया गया है। मजदूरी के लिए सरपंच और सचिव को कई बार कहा गया। किंतु बहानेबाजी कर मजदूरों को भटकाने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है।

 

निजी भवन में संचालित हो रही है आंगनवाड़ी

आंगनवाड़ी के नए भवन का सपना संजोए मासूमों को पंचायत के सचिव और सरपंच की मनमानी के कारण नए भवन का सुख मिलता नजर नहीं आ रहा है। नतीजा यह है कि आंगनबाड़ी का संचालन आज भी एक निजी भवन के कमरे में करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी भवन के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराए जाने की मांग की है साथ ही सरपंच और सचिव के कार्यों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000