भारी बारिश के चलते 50 वर्षों पुराना वृक्ष धराशाही

Listen to this article

देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 27 जुलाई 2021, जनपद मुख्यालय अमरपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार दो दिन से बारिश के चलते पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के समीप लगा लगभग 50 वर्षों से अधिक पुराना एक विशालकाय पकरी का वृक्ष अचानक धराशाही हो गया।

जिससे पास खड़े एक बोलेरो वाहन, एक ओमनी वेन सहित एक ट्रेक्टर भी पेड़ की चपेट में आ गया। जिसमें खड़े वाहनों को भारी क्षति हुई हैं। वहीं बोलेरो वाहन में ड्राइवर सो रहा था पर ड्राइवर को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची हैं और इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं।

वहीं पर मुख्य मार्गों के किनारे लगे विशालकाय तीन यूकेलिप्लिस, दो बरगद एवं एक केकर के वृक्ष से व्यापारी एवं राहगीर दहशत में हैं। इन वृक्षों के आसपास व्यापारीगण अपना व्यवसाय कर जीवन यापन कर रहे लेकिन उनको इन खड़े वृक्षों से भय बना रहा हैं। वृक्षों के करीब से ही विद्युत लाइन की तार लगी हुई जिससे खतरा और भी विकराल हो जाता हैं। इस बारिश के मौसम में पेड़ अचानक हवा तूफान में गिर सकते हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता हैं, जनापेक्षा है कि इन कमजोर हो चुके पेड़ो को हटवाया जावे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000