जर्जर स्कूल की टपकती छत के नीचे कक्षाओ का हो रहा संचालन

Listen to this article

कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा के हाल बेहाल

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2021, शहपुरा मुख्यालय में संचालित कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के जर्जर भवन में जान जोखिम में डाल खतरों के बीच छात्राएं अध्ययन करने को मजबूर हैं। सोमवार से कक्षा 11 वी और 12वीं की कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में समस्या और बढ़ गई है। भवन की दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें से छत से पानी सभी कक्षाओं में टपक रहा है। शिक्षक तो जान जोखिम में डालकर अध्यापन कार्य करा ही रहे हैं, वही छात्राओं के सिर पर भी खतरा मंडरा रहा है।

बताया गया कि वर्ष 2007-08 में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन लाखों की लागत से बना था। लेकिन निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही का खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है। दो वर्ष पूर्व विभाग के इंजीनियर ने पूरे स्कूल भवन की मरम्मत के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा गया था। लेकिन इस पर कुछ नहीं हो सका। अभी इसी संस्था में एकलव्य आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी है। ऐसी हालत में जर्जर भवन में बच्चों को बैठाना कभी भी बड़ा खतरा सावित हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक कन्या हायर सेकेंडरी में इस वर्ष करीब 500 छात्राएं अध्ययनरत हैं। सोमवार के दिन से 12वीं की कक्षाएं शुरू हुई तो छात्राएं टपकती हुई छत के नीचे बैठकर अध्ययन करती नजर आई। स्टाफ रूम में के नीचे शिक्षकों तिरपाल लगा रखा है। अध्ययन के दौरान ज्यादा पानी गिरने पर स्कूल की छुट्टी तक करनी पड़ जाती है। स्कूल भवन का बेस जमीन में करीब छह इंच नीचे तक बैठ गई है। जिसके भवन गिरने का खतरा बढ़ गया है।


स्थिति यह है कि भवन के नीचे का पूरा हिस्सा बैठ रहा है। स्कूल शुरू होने के पहले भी टपक रहे पानी से परेशान प्राचार्य द्वारा कमरों में लगे पंखे भी मजबूरन निकलवा दिए गए हैं। भवन के छत का प्लास्टर भी गिर रहा है। खतरों के बीच सुचारू शिक्षा व्यवस्था होने में बड़ी कठिनाई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000