
त्रयंबकेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक प्रारंभ
डिण्डौरी नगर में गूंज रहा है, महामृत्युजंय मंत्र
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जुलाई 2021, मां नर्मदा के पावन तट पर श्रावण मास में नगर के वार्ड नंबर 3 में विराजमान भगवान त्रयंबकेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक चल रहा है। जो आज दिनांक 28 जुलाई 2021 से 30 जुलाई 2021 तक होना है। जिसे उज्जैन के आचार्यों द्वारा कराया जा रहा है।
इस कोरोना के संकट काल में शांति हेतु सभी धर्मावलंबियों के सहयोग से नगर में गूंज रहा है।
महामृत्युंजय मंत्र:
“ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ।” अतः सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर मंदिर में प्रवेश कर धर्म लाभ लेवें।