विवेक तंखा के आग्रह पर सिंधिया ने जबलपुर को दे दी 8 फ्लाइट
जनपथ टुडे, जबलपुर, 30 जुलाई 2021, प्रदेश में कभी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री है। पिछले दिनों जबलपुर के कांग्रेस नेता और सांसद विवेक तंखा ने उनसे जबलपुर की ओर भी ध्यान देने का आग्रह किया था और पंद्रह दिन के भीतर सिंधिया ने जबलपुर को 8 विमान सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा कर दी थी।
15 जुलाई को विवेक तंखा, राज्यसभा सांसद ने अपने पुराने साथी रहे सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने पर कहा था कि कोविड के दौरान जबलपुर से उड़ाने कम कर दी गई है। जबलपुर को बोइंग और एयरबस सर्विसेज की जरूरत है। सिंधिया ने 29 जुलाई को जबलपुर को 8 नई विमान सेवाएं शुरू किए जाने की घोषणा कर दी है जो संभवतः अगस्त माह में शुरू हो जावेगी। इन सेवाओं के शुरू होने से जबलपुर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और इंदौर से हवाई सुविधाओं से जुड़ जावेगा।
गौरतलब है कि जबलपुर महाकौशल क्षेत्र का केंद्र है और यहां हवाई सेवाएं बढ़ने से आसपास के सभी जिलों को इसका लाभ मिलेगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ ही दिन पूर्व ग्वालियर से पांच शहरों के लिए विमान सेवाओं की शुरुआत कर दी है। जबलपुर को भी उन्होंने सौगात दे डाली जिससे महाकौशल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन जिलों के आमजन को लाभ मिल सकेगा। सिंधिया द्वारा तेजी से लिए जा रहे निर्णयों से जहां जनता को सुविधाएं मिल रही है वहीं ज्योतिरादित्य की इन ऊंची और तेज उड़ानों को लेकर कांग्रेस के नेता पशोपेश में जरूर है।