शनि सेवा समिति करेगी कांवड़ यात्रा का आयोजन
अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में सम्मिलित होने की अपील
जनपथ टुडे डिंडोरी31 जुलाई2021- श्रावण मास के अवसर पर जिले में कावड़ यात्रा का आयोजन विगत वर्षों में होता रहा है जिले के कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठन बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ कावड़ यात्रा निकालकर भगवान शिव की आराधना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ।इसी तारतम्य में शनि सेवा समीति मढ़ियाघाट डिडौरी के द्वारा भी सोमवार 9 अगस्त को कांवड़ यात्रा आयोजित की जा रही है ।शनि सेवा समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार समिति के कार्यकर्ता एवं अन्य धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी जो मढ़िया घाट डिंडोरी से प्रारंभ होकर प्रातः 9:00 बजे ऋण मुक्तेश्वर महादेव कुकर्रामठ की ओर प्रस्थान करेगी।
शनि सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालु माता बहन, भाई बन्धु से यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने व भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
समिति ने सभी कावड़ यात्रियों से निवेदन किया है कि अपनी कावड स्वयं लावे एवं मास्क अनिवार्य रूप से लगायें। मास्क एवं सेनिटाइटर का उपयोग सभी के लिए अनिवार्य है। कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने अथवा सहयोग करने हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है ।
सम्पर्क सूत्र-
8989847579
9424940488
8959631173
9691563884