
वैक्सीन लगवाने शिक्षक कर रहे लोगों को जागरूक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 जुलाई 2021, शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान में शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत गुतलवाह ग्राम में हायर सेकंडरी स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने वैक्सीन कैम्प पहुंच कर लोगों का मनोबल बढ़ाया। कैम्प में स्वंय सेवी संस्था के अनीषा शेख द्वारा कोविड 19 बचाव किट का वितरण भी किया गया।
जागरूकता हेतु शाला प्राचार्य डा. दिनेश श्रीवास्तव, शिक्षका जीवनलता कुड़ोपा, कमलेश साहू,परवेज खान,भ्रृत्य कंधी लाल मरावी शामिल रहे।