चार सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर पटवारी

Listen to this article

राजस्व विभाग का कामकाज ठप्प

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अगस्त 2021, लंबे समय से लंबित अपनी चार सूत्रीय मांगों को पूरा न करने से गुस्साए पटवारी सोमवार से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इसके पूर्व रविवार को सभी पटवारियों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करने की रणनीति के तहत मोबाइल से सरकारी योजनाओं से जुड़े सभी एप भी हटा दिए हैं।

जिसके बाद राजस्व विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रदेश व्यापी सामूहिक हड़ताल का असर जमीन- जयजाद से जुड़े कार्यों के साथ अन्य योजनाओं पर भी पड़ रहा है। पटवारियों की सामूहिक अवकाश से नामांतरण, बंटवारा फौतीनामा, सीमांकन, रजिस्ट्री, राजस्व वसूली, गिरदावली, रिकॉर्ड सुधार सहित वैक्सीनेशन सहित तमाम कार्य भी ठप पड़ गए हैं।

इस बाबत सोमवार को संघ के अध्यक्ष बलिराम भवेदी, धीरेन्द्र सूर्याम, लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे ने SDM महेश मंडलोई को ज्ञापन सौंपा और तीन दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होने की दशा में आगामी 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि जिले में 2 Sub Division शाहपुरा और डिंडोरी हैं। जिनमे लगभग 352 पटवारी हल्कों में है। जिनमे 337 पटवारी कार्यरत हैं। पटवारियों की मांगों में पटवारियों का ग्रेड पे 2800 करने, समयमान वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, गृह जिले में पदस्थापना करने और नवीन पटवारियों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम को समाप्त करने की मांग शामिल है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000