
युवा पत्रकारो ने बैगा बाहुल्य ग्रामों में समझाया शिक्षा का महत्व, बच्चों को वितरित की सामग्री
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 21 जुलाई 2021, जिले के युवा पत्रकार चेतराम राजपूत एवं संतोष सिंह चन्देल, गणेश मरावी ने बैगा बाहुल्य ग्राम टिकरिया एवं बैगा टोला छांटा में जनजाति लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए। उपस्थित बच्चों को पहाड़ा, स्लेट, बत्ती आदि वितरित कर उन्हें शिक्षा अध्ययन के लिए प्रेरित किया। पत्रकारों की इस मुहिम की जिले ने सराहना की जा रही है।