नेवसा गांव के युवक ने राष्ट्रीय स्पर्धा में जीता गोल्ड और कांस्य पदक
SP ने साल भर की शिक्षा का उठाया बीड़ा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2021, सुविधाओं के अभाव के बीच सुदूर गांव के युवा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर गोल्ड और कांस्य पदक पर कब्जा किया है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा खिलाड़ी के इस प्रशंसनीय प्रदर्शन से गदगद पुलिस कप्तान संजय सिंह ने युवक के साल भर की शिक्षा का व्यय वहन करने का ऐलान किया है। वहीं ASP विवेक कुमार लाल ने भी समय-समय पर खिलाड़ी के सहयोग का वादा किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत नेवसा गांव के टिकरा टोला पौड़ी निवासी ललित सैयांम पिता वीर सिंह उम्र 17 वर्ष का चयन ग्रामीण खेल चयन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के जांजगीर में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित सातवें ऑल इंडिया ओपन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। प्रतियोगिता के दौरान ललित ने अन्य खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए लंबी कूद स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता था, वहीं 100 मीटर दौड़ में ललित ने तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। जिसके मद्देनज़र बुधवार पुलिस कप्तान संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने ललित को प्रमाण पत्र और मेडल से नवाजा और शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों पर भी सहयोग की घोषणा की है।इस दौरान ललित की कोच आरती सौंधिया मौजूद थी।
इस दौरान ललित ने बतलाया कि उसके माता-पिता मजदूर हैं। अपनी शिक्षा के विषय में बताते हुए उसने कहा कि उसकी शिक्षा हायर सेकेंडरी स्कूल नेवसा में हुई है। अपनी कामयाबी के सफर की जानकारी देते हुये गोल्ड और कांस्य विजेता ने बतलाया कि खेल के प्रति लगन और कुछ कर गुजरने की प्रेरणा के लिये उसने प्रशिक्षक आरती सिंधिया से साल भर प्रशिक्षण लिया और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित की है। Flying सिख और महान धावक मिल्खा सिंह की तर्ज़ पर गांव के पथरीले रास्तों से नंगे पैर ही दौड़ का सफर शुरू करने वाले RUNNER ललित की इस कामयाबी पर जिलेवासियों ने खुशी जाहिर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।