
गाड़ासरई में रोको टोको अभियान जारी
30 चालान में 3 हजार से अधिक की वसूली
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2021, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गाड़ासरई मुख्यालय में राजस्व विभाग ने रोको टोको अभियान के तहत कोविड गाइडलाइन के पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध जुर्माना कार्यवाही को अंजाम देना गुरुवार को शुरू कर दिया है।
कार्यवाही में गुरुवार की शाम तक 30 लोगों से 3000 रुपए से अधिक की राशि बतौर जुर्माना वसूल की गई है। जिले में पिछले दिनों दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोविड दिशा निर्देश के पालन के प्रति प्रशासन गंभीर हो गया है। इसी क्रम में कड़ाई भी बरती जा रही है। गाड़ासरई में जारी कार्यवाही में तहसीलदार राजाराम कोल, पटवारी वसीम कुरेशी, अक्षय कटारे, शेर प्रताप सिंह,योगेश वर्मा सहायक उपनिरीक्षक बाल मुकुंद धूमकेती, के पी सिंह शामिल रहे।