चरमराई विद्युत व्यवस्थाएं – जिला कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
सिर्फ बिजली बिल वसूली में लगा विधुत विभाग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5अगस्त 2021, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने जिले में विधुत व्यवस्था चरमराने तथा अनाप शनाप बिजली बिल देने तथा बसूली के लिए उपभोक्ता को परेशान करने सहित बिजली की बढ़ती महंगाई का विरोध करते हुए मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को सौपा।
सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस शासनकाल में मध्य प्रदेश शासन ने इंदिरा ग्रह ज्योति योजना व इंदिरा किसान ज्योति योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को भारी रियायतें दी थी। वहीं वर्तमान भाजपा शासन उपभोक्ताओं को निरंतर बढ़े हुए बिल दिए जा रहे है कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से रीडिंग लेकर उपभोक्ताओं बढ़े बिजली बिल देकर परेशान किया जा रहा है।
कोरोना महामारी के समय भी गरीब उपभोकता के बिल माफ करने का आश्वासन देकर बिल केवल स्थगित किए गए थे बाद में जिन की वसूली हेतु उपभोक्ता परेशान किया जा रहा है।
जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल
ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल होने की शिकायत करते हुए कहा गया कि बिजली की लाइनों ट्रांसफार्मर सब स्टेशनों के रखरखाव की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिला कांग्रेस ने प्रदेश के राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि डिंडोरी जिले में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने एवं जनता को लाभ दिलाने का कष्ट करें।