अनुविभागीय कृषि अधिकारी सी आर अहिरवार निलंबित
वित्तीय अनिमित्तता के चलते हुए कार्यवाही
डिंडोरी,जनपथ टुडे,17.2.2020, डिंडोरी में पदस्त कृषि विभाग के चर्चित रहे अनुविभागीय अधिकारी सी आर अहिरवार को विभागीय आदेश से वित्तीय अनिमित्ताओ के चलते निलंबित कर दिया गया।
संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास म. प्र. के आदेश क्र. 438 दिनाक 13 फरबरी 2020 के अनुसार अनुविभागीय कृषि अधिकारी डिंडोरी सी आर अहिरवाल को अनाधिकृत रूप से योजना की राशि खाते में जमा रखे जाने, शासन के आदेश निर्देशो की अवहेलना करने के कारण निलंबित कर उनका मुख्यालय इस दौरान बालाघाट होने के आदेश जारी किए गए है।
जारी आदेश के अनुसार बैगा जनजाति कृषकों को कृषि गतिवि धियो व कार्यक्रमों से लाभान्वित करवाने हेतु 76.924 लाख रुपए की राशि दिनाक 14.3.2013 को उपलब्ध करवाई गई थी। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र जारी करने के बाद भी अनाधिकृत रूप से खाते में दिनाक 30.11.2015 की स्थिति में 1476820 रूपए जमा रखे गए और खाता चालू रखा गया जबकि खाता चालू न रखने के आदेश विभाग द्वारा जारी किए गए थे।
शासन के आदेश निर्देशो की अवहेलना करते हुए गंभीर वित्तीय अनिमित्तकर म प्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धारा 3 के उल्लंघन का दोषी होने के कारण उन्हें म प्र सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9(1) “क” के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
गौरतलब है कि कृषि विभाग पर भारी गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे है किन्तु प्रशासनिक सुस्ती और कार्यवाही के आभाव में विभाग के अधिकारी गड़बड़ियों और मनमानी को अंजाम देते चले आ रहे है।बताया जाता है कि विभाग के अधिकारी न तो लोगो को जानकारी देते है न ही आमलोगों की शिकायत पर कोई कार्यवाही की जाती है साथ ही नियमों की खुलेआम अनदेखी की जाती है विभाग के कर्मचारियों से लेकर लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर तक के खाते में विभागीय खाते से लाखों रुपए की राशि अंतरित किए जाने के पुख्ता प्रमाण होने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से विभाग में अंधेरगर्दी मची हुई है और खुलेआम घोटालों की चर्चा है।