सर्व शिक्षा अभियान संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
नियमितीकरण एवं वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6अगस्त2021, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिंडोरी के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को सौंपा। डिंडोरी विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ओमकार मरकाम को ज्ञापन सौंपते हुए अधिकारी और कर्मचारियों ने उनकी लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।
दिए गए ज्ञापन में संघ ने मांग की है कि राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वर्ष 1995 से बर्तमान समग्र शिक्षा अभियान में लगातार 26 वर्षे से विभिन्न पदों में संविदा पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन विसंगति को दूर करते हुये अप्रैल 2017 से सातवा वेतनमान का (एरियर्स सहित) लाभ दिया जाये |
म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक सी/5-2/2018/1/3 दिनांक 05 जून 2018 की नीति अनुसार रिक्त पदों में संवीलियन कर नियमित किया जाये। जिससे हम संविदा कर्मचारीयों/अधिकारियों का भविष्य निश्चिन्त हो सके एवं परिवार का भरण पोषण करते हुये हम शासकीय कर्तव्यो का निष्ठा के साथ समयानुसार निर्वहन कर सकें ।