कमिश्नर का डिंडोरी दौरा जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
कोविड-19 सहित चिकित्सालय की अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अगस्त 2021, जबलपुर संभाग के कमिश्नर चंद्रशेखर बोरकर का डिंडोरी आगमन 6 अगस्त शुक्रवार को हुआ। जिले में प्रवास के दौरान कमिश्नर ने जहां जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया वहीं निर्माण कार्यों की जानकारी भी ली। डिंडोरी पहुंचे जबलपुर कमिश्नर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा तथा उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और शीघ्र ही उसे पूर्ण करने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में टीकाकरण की जानकारी ली जहां कम वैक्सीनेशन हुआ है वहां टीकाकरण की दर बढ़ाने के लिए विधिवत मानीटरिंग करने के निर्देश दिये। वैक्सीन की उपलब्धता पर भी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय खुराक की समीक्षा करते हुए ड्यू लिस्ट बनाकर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिया।
ओपीडी में डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर भी कमिश्नर ने चर्चा की साथ ही जिला चिकित्सालय में प्रसव सुविधा और चिकित्सालय में होने वाले प्रसवों की संख्या की भी जानकारी ली और कम संख्या होने पर नाराजगी जताई कमिश्नर ने कहा कि नीचे के अमले को दुरुस्त कर ठीक से मॉनिटरिंग की जाए और प्रसव के दर जिला चिकित्सालय में बढ़ाई जाए।
कमिश्नर ने कोविड-19 के कारण अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देने के भी निर्देश दिए हैं ।
कमिश्नर बोरकर ने जिला अस्पताल में संचालित आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया आईसीयू और वेंटिलेटर में कार्यरत चिकित्सक स्टाफ को बाहर जाकर बेहतर प्रशिक्षण लेने तथा बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दे दिए
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर रत्नाकर झा अपर कलेक्टर, एसडीएम ,तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं शासकीय अमला मौजूद रहा।