जिले में सीटी स्कैन मशीन स्थापना का कार्य जोरों पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अगस्त 221, जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुरा में जल्दी ही मरीजो को सीटी स्कैन की सुविधा मुहैया होने वाली है। सीटी स्कैन मशीन स्थापित किए जाने को लेकर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में पिछले दिन 200 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर जिला अस्पताल में लगाया गया है। गौरतलब है कि डिंडोरी और शाहपुरा अस्पताल में लगभग 2 करोड़ की लागत से सीटी स्कैन मशीनों का संचालन किया जावेगा। इस बाबद सरकार ने निजी कंपनी से करार किया है। जो तकनीकी अमला उपलब्ध कराएगा और मशीन संचालित करेगा। सीटी जांच हेतु फिलहाल मरीजो को निशुल्क सुबिधा प्रदान की जावेगी। लेकिन भविष्य में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से शुल्क लेने भी विचार किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर कमिश्नर बी चंद्रशेखर और कलेक्टर रत्नाकर झा ने मरीजो को शीघ्र ही सीटी की सुविधा प्रदान करने निर्माण कर जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
DPM विक्रम सिंह ने अगले महीने से सीटी जांच शुरू होने का भरोसा दिया है। विदित होवे की जिला में सीटी स्कैन जांच नही होने से मरीजो को दूसरे जिलों में जाना पड़ता था। जिससे मरीज का ज्यादा समय और पैसा खर्ज होता था। वही आपात स्थिति में मरीजो की जान भी खतरे में पड़ जाती है। आदिवासी और पिछड़ा जिला होने के चलते डिंडोरी में सीटी की मांग लम्वे समय से उठ रही थी। जो अब पूरी होने की उम्मीद है।