हत्या की आशंका पर शव को कब्र खोदकर निकाला

Listen to this article

तहसीलदार, थानेदार की मौजूदगी में कार्यवाही

समनापुर के खाम्ही गांव का मामला

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अगस्त 2021, जिले के समनापुर थाना अंतर्गत अंडई गांव में एक नाबालिग की हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। मृतक के दादा की शिकायत पर तहसीलदार और पुलिस ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कब्र में दफन लाश को उखड़वाया और पीएम हेतु शव को अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू मरावी पिता शिवराज 15 वर्ष की मौत 2 अगस्त को हो गई थी। जिसे आनन फानन में मृतक की माँ फूलवती एवं मौसा लालसिह मरावी ने घर के नजदीक दफना दिया था। सोनू की मौत की जानकारी लगने पर 3 अगस्त को दादा भागवत गांव पहुंचे और कब्र की मिट्टी हटाकर सोनू के शव को देखा तो पाया कि शव की गर्दन पर चोट के निशान हैं। जिसके बाद हत्या की आशंका जताते हुये मृतक के दादा भागवत ने पुलिस को शिकायत करके जांच की मांग की। सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने न्यायालय की अनुमति लेकर तहसीलदार गिरीश धुलेकर की उपस्थिति में शव को पुनः उखड़वाया है। शिकायत में भागवत ने बतलाया है कि घटना वाले दिन सोनू ने माँ फूलवती और मौसा लालसिह को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उस दौरान सोनू का पिता शिवराज मजदूरी के लिये दूसरे गांव गया था। भागवत ने बेटे के देख लिये जाने से घबराकर बालक को मौत के घाट उतार दिये जाने के आरोप माँ फूलवती और लाल सिंह पर लगाये है।फिलहाल पुलिस ने मृतक के दादा का बयान दर्ज कर करवाई के पीएम रिपोर्ट तलब की है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000