अवैध उत्खनन रोकने मंडला कलेक्टर ने गठित की निगरानी समिति
ग्राम स्तरीय समिति को सौंपा अवैध उत्खनन रोकने का जिम्मा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11अगस्त 2021, मंडला जिले के अंतर्गत गौण खनिजों के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर ने ग्राम स्तरीय समिति का गठन करने का आदेश जारी किया है।
जिले में गौण खनिजों रेत, गिट्टी, पत्थर एवं डोलोमाईट के अवैध उत्खनन को रोके जाने हेतु प्रत्येक ग्राम जहां उक्त खदानें स्वीकृत है, ग्राम स्तरीय निगरानी समिति का गठन करते हुए अवैध उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी तय की है।
गठित की गई टीम में-
1. संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार / नायब तहसीलदार-अध्यक्ष
2. सरपंच ( ग्राम प्रधान) 3. ग्राम पटवारी- सदस्य
4. ग्राम पंचायत सचिव- सदस्य
5. रोजगार सहायक – सदस्य
6. ग्राम कोटवार – सदस्य नामित किया गया है।
मंडला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार समस्त सदस्य अपने ग्राम में गौण खनिजों के अवैध उत्खनन न हो इस हेतु सतत् निगरानी रखेगें एंव किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर संबंधित तहसीलदार एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दूरभाष से सूचित करेगें। सूचना प्राप्त होने पर सक्षम अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। भविष्य में किसी ग्राम में अवैध उत्खनन पाये जाने पर संबंधित सदस्यों की जिम्मेदारी तय की जावेगी एवं संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।