चकमी रैयत और दलदल कपोटी के विद्युत व्यवस्था में सुधार करें : कलेक्टर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2021, करंजिया विकासखंड अन्तर्गत ग्राम चकमी रैयत और वनग्राम दलदल कपोटी का बुधवार को जिला कलेक्टर द्वारा भ्रमण कर शासकीय व्यवस्थाएओ का निरीक्षण किया गया, उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की।
ग्रामीणों ने बताया कि वनग्राम दलदल कपोटी में विगत दस दिन से बिजली बंद है। उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है। विद्युत विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इसी प्रकार से ग्राम चकमी रैयत में ट्रांसफार्मर विगत दस दिनों से खराब है, जिससे गांव की विद्युत व्यवस्था बंद पड़ी है।
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी है, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर सुधार नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम चकमी रैयत और वनग्राम दलदल कपोटी की विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को ग्राम चकमी रैयत एवं वनग्राम दलदल कपोटी की विद्युत व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को विद्युत सुविधा का लाभ मिल सके।