माँ ने प्रेमी के साथ पुत्र को उतारा मौत के घाट,जमीन में गाड़ दी थी लाश

Listen to this article

नाबालिक की मौत की गुत्थी सुलझी

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2021, समनापुर थाना अंतर्गत खाम्ही गांव में नाबालिक की मौत का मामला सुलझ गया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद संदेहियो से पूछताछ के दौरान हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। जिसमें रिश्तो को शर्मसार करने का सच सामने आया है। अपने नाजायज रिश्ते को छुपाने की फिराक में मां ने अपने प्रेमी के साथ मिल बेटे के सर पर लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं वारदात पर पर्दा डालने के लिए दोनों ने मिलकर बेटे की अचानक मृत्यु का बहाना बनाया और लाश को दफन कर दिया। लेकिन बालक के दादा की शिकायत पर पुलिस ने लाश को उखाड़कर पीएम करवाया और सच सामने आ गया।

गौरतलब है कि भागवत मरावी निवासी खाम्ही ने समनापुर थाना में अपने पोते सोनू मरावी पिता शिवराम की मौत पर संदेह जताया था। भागवत के मुताबिक सोनू की मौत प्राकृतिक नहीं थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। शिकायत में भागवत ने सोनू की मौत की वजह फूलवती और उसके प्रेमी लाल सिंह के नाजायज रिश्ता बतलाया था और दोनों पर सोनू की हत्या करने के आरोप लगाए थे।

जिसके आधार पर पुलिस ने सक्षम न्यायालय की अनुमति के उपरांत बालक की लाश को जमीन से उखडवाया और PM रिपोर्ट का अध्ययन किया। जिसमें मृतक सोनू की लाश के सिर पर चोट के निशानो का उल्लेख किया गया था। इसी आधार पर पूछताछ के दौरान मृतक की मां फूलवती और प्रेमी लाल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि घटना वाले दिन फूलवती और लालसिंह को सोनू ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिससे घबराकर दौनो ने सोनू के सिर पर लकड़ी से हमला कर दिया था और लाश को दफन कर दिया था। पुलिस ने फूलवती और लालसिंह के विरुद्ध धारा 302 और 201 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000