मैं शिवराज सिंह से नाराज नहीं होता ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों होऊगा :- कमलनाथ
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 18.02.2020
सिंधिया ने कहा तो मैंने भी कह दिया: सीएम
कमलनाथ का नया बयान
भोपाल – ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच तनातनी जारी है। दोनों एक दूसरे पर बयानो से हमला कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ का ताजा बयान सामने आया है, कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि उनका बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया थी।
गौरतलब,है कि टीकमगढ़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यदि सरकार ने वचन पत्र को पूरा नहीं करती तो सरकार के खिलाफ जनता के साथ वह भी सड़क पर उतरेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ सोनिया गांधी से मिलने गए।
अचानक कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक बुलाई गई और बैठक में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे। सिंधिया अचानक बैठक के बीच से ही उठकर चले गए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था ” तो उतर जाएं”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार दोहराया कि कुछ दिनों तक सब्र करूंगा यदि वचन पूरे नहीं हुए तो सड़क पर उतरना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पूरे मामले पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपने ताजा बयान में कहा है कि ” उन्होंने ( सिंधिया) कहा था तो मैंने भी कह दिया इसमें कौन सी बड़ी बात है”। फिर बोले कि मैं शिवराज सिंह से नाराज नहीं होता ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों होऊगा।