आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर साईकिल यात्रा का हुआ आयोजन
शहीदों को श्रद्धदांजलि देकर किया नमन
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 14 अगस्त 2021, स्वंतत्रता के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर भारत की स्वतंत्रता के लिये अपना योगदान देने वाले क्रांतिवीरों को नमन करने तथा समाज को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिये म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला डिण्डौरी द्वारा जिला मुख्यालय पर आज सायं 4.00 बजे से 6.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर चंद्रविजय काॅलेज तक साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा शहीदों को नमन करते हुये एवं उद्बोधन में राष्ट्र के प्रति शहीद होने वाले क्रांतिकारियों को याद कर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु आव्हान किया गया तत्पश्चात शपथ दिलाकर साईकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री महेश मंडलोई अनुविभागीय दंडाधिकारी डिण्डौरी, रवि बर्मन संभाग समन्वयक जबलपुर, सी. आर. अहिरवार एसडीओ कृषि विभाग, राहुल तिवारी यातायात थाना प्रभारी डिण्डौरी, सुनीता परस्ते, संतोषी यादव ब्लाॅक समन्वयक जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गिरीश सोनी सामाजिक कार्यकर्ता, नारायण नंदा सरस्वती शिशु मंदिर, रचित राज शर्मा, महिमा शर्मा, धन्य कुमारी वैश्य स्वैच्छिक संगठन प्रतिनिधि डिण्डौरी साथ ही विभिन्न ग्रामों से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, पवन बर्मन, राहुल पाराशर आदि, कोरोना वालंटियर्स सदस्य एवं समस्त म.प्र. जन अभियान परिषद् के कर्मचारी/अधिकारीगण आदि का साईकिल यात्रा को सफल बनानें में सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर संभागीय समन्वयक रवि बर्मन जी द्वारा प्रकाश डाला गया।आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक बी.एस. गेहलोत द्वारा किया गया।