भानपुर के सरपंच सचिव हटाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप, पंचायत के ऊपर 16,91,484 रुपए की वसूली की कार्यवाही लंबित

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 अगस्त 2021, जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर के सचिव और सरपंच को हटाने के लिए ग्रामवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

 

लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कभी सरपंच सचिव आते ही नहीं है। पंचायत का कार्यालय तक कभी नहीं खुला मिलता। ग्रामीणों को अपने कार्यों और योजनाओं का लाभ लेने सरपंच और सचिव के घर के चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रामवासी सरपंच सचिव की कार्यप्रणाली और मनमानी से परेशान है। ग्रामीणों का कहना है की सरपंच सचिव को तत्काल ग्राम पंचायत भानपुर से हटाया जाए तथा अन्य व्यक्ति को सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी जावे व सचिव का प्रभार अन्य किसी को दिया जावे। ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े। वर्षों से पंचायत के खाते में होल्ड लगने के कारण ग्रामीणों को रोजगार और मजदूरी नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की है साथ ही उचित कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम की चेतावनी दी है।

भ्रष्टाचार में डूबी है ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत भानपुर पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं तथा शिकायतों में कई मामले प्रमाणित पाए जाने के बाद ग्राम पंचायत के बैंक खातों पर भी लंबे समय से होल्ड लगा हुआ है। वही ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्यों के घटिया पाए जाने के बाद जनपद स्तर व जिला पंचायत स्तर से पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की गई है। किन्तु आज भी कार्यवाही में हीला हवाली और प्रक्रिया में देरी का लाभ उठाते हुए सरपंच और सचिव अपने पदों पर चुपचाप जाने हुए हैं। जिससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं ग्रामवासी शासकीय योजनाओं और लाभ से बंचित है। पंचायत के कारनामों का खामियाजा ग्रामवासियों को भोगना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भानपुर के सरपंच सचिव के ऊपर 16,91,484 रुपए की वसूली किए जाने का मामला तहसीलदार बजाग के पास लंबित है।

 

जिसमें 2 वर्षों से राजस्व विभाग द्वारा वसूली नहीं की जा सकी है। जिसके चलते पंचायत के इन प्रतिनिधियों के मंसूबे बढ़े हुए हैं और ग्रामवासी हलाकान है। जिला प्रशासन को नजारा व्यवस्थाओं से जूझ रही पंचायत प्रतिनिधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर जन भावना के अनुरूप पंचायत को सुचारू रूप से कार्य हेतु उचित और कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000