गाड़ासरई मुख्य मार्ग पर भरता बाजार, चौपट होता यातायात

Listen to this article

डिंडोरी – जनपद टुडे, 18.02.2020

जिले के प्रमुख नगरों में नहीं हाट के लिए सड़क से अलग स्थल

जिले के प्रमुख व्यवसायिक नगर गाड़ासरई जो कि जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित है यहां बस स्टैंड,टैक्सी स्टैंड की पर्याप्त व उचित व्यस्था न होने एवं यातायात पर किसी तरह का नियंत्रण पुलिस द्वारा न किए जाने से, रेस्टहाउस के आस-पास मझियाखार मार्ग, लाल चौक पर सुबह से देर शाम तक अव्यवस्थित यातायात व वाहनों के बेतरतीब खड़े रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं चाहे जब गाड़ासरई के फड़ मोहल्ले में जाम की स्थितिया देखी जाती हैं।

रविवार को सप्ताहिक हाट के चलते गाड़ासरई में अनियंत्रित यातायातऔर वाहनों के आवागमन हेतु कोई अन्य वैकल्पिक रास्ता ना होने से मुख्य मार्ग से आना जाना बेहद मुश्किल हो जाता हैं।

फड मोहल्ले से गाड़ासरई बस्ती के आखिर तक दुकानदारों द्वारा पूरी तरह से सड़क पर दुकाने लगाना, खुटा, त्रिपाल लगा लेने से वाहनों का निकलना बहुत कठिन हो जाता है ऊपर से फेरी वालों, ठीलिया और टपरे वालों के खुलेआम सड़क पर दुकान लगाने चूड़ी,सब्जी वालों के सड़क पर ही दुकान जमाने से नगर का यातायात पूरी तरह बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना सदैव बनी रहती हैं। सड़क पर लगने वाली सप्ताहिक हाट से जहां नगर के आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वही नगर से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता हैं। प्रशासन को बिना किसी बड़े हादसे का इंतजार किए इस पर गौर करते हुए गंभीर निर्णय लेते हुए साप्ताहिक हाट के तू अलग से स्थल निर्धारित किए जाने के साथ ही नगर की सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे बेजा कब्जों व अतिक्रमण के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही भी आवश्यक हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000