12 घंटे के अंदर लूट के आरोपी गिरफ्तार, नगदी, बाईक और हधियार बरामद
कोतवाली क्षेत्र के मूसर घाट में हुई थी वारदात
शहडोल के आदतन बदमाश है आरोपी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2021, दीगर जिले 2 बदमाशो ने कोतवाली थानांतर्गत नेवसा रोड के मूसर घाट पर धारदार हाधियार की दम पर लूट को अंजाम दिया और भाग निकले। लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता के चलते लुटेरे वारदात के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस गिरफ्त में आ गये। इनके निशाने पर आये पीड़ित डुमारी लाल परस्ते ने मंगलवार की शाम कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह नयेगांव संचालित सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। मंगलवार की दोपहर 3 बजे स्कूल से डिंडोरी लौटने के दौरान मूसर घाट पर 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उसको रोका और धारदार हाधियार का भय दिखाकर डुमारी लाल के पर्स में रखे 2 हज़ार रुपये और रेडमी कंपनी का मोबाइल लूटकर नेवसा गांव की तरफ भाग गए।
वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इलाके की घेरावन्दी की और मंगलवार की देर रात 12 बजे के आसपास गोयरा के जंगल मे सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर दौनो आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के नाम डिबुक उर्फ दीपू मालिक पिता राजू 35 साल निवासी रीजनल कॉलोनी धनपुरी और सोनू उर्फ आई केवट पिता शंभु 19 साल निवासी पुरानी बस्ती बुढ़ार बताये गये हैं।
इनके विरुद्ध शहडोल जिले में कई अपराध कायम हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तमाल नई बिना पंजीयन की हौंडा डीलक्स मोटरसाइकिल, हाधियार, लूटे गये पर्स मय 2 हज़ार नगद और मोवाइल बरामद किया है। दौनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 341, 506, 392 के तहत कार्यवाही करते हुऐ न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, उपनिरीक्षक संतु लाल धुर्वे, अनुराग जामदार, ASI मुकेश बैरागी, आरक्षक नितेश दुबे शामिल रहे।