यौमे आशूरा आज निकली सवारियां, ताजिया शहर में गस्त करेंगे, होगा लंगरे आम

Listen to this article

इरफान मालिक :-

जन-पथ टुडे, डिंडोरी, 20 अगस्त 2021, माहे मोहर्रम की दसवीं तारीख 20 अगस्त आज है जिसे मुस्लिम समाज योमे आशूरा के रूप में मनाता है आज के दिन ही कर्बला के मैदान में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हुसैन और उनके 72 जांनिसार साथियों ने शहादत पेश कर दीन इस्लाम को बुलंदी बख्शी थी शरीयत का तहफ़्फ़ुज किया था, डिंडोरी जिले में भी योमे आशूरा मोहर्रम का त्यौहार पूरी अकीदत और अदब के साथ मनाया जाता है।

मोहर्रम 10 के मौके पर डिंडोरी नगर मुख्यालय में भी ताजियादारी का अहतमाम होता है टिपारियां खुलती है सवारी गश्त करती है और जगह जगह शहीदाने करबला की याद में जगह जगह लंगर लुटाया जाता है,जामा मस्जिद डिंडोरी में खतीब ओ इमाम मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही की कयादत में ज़िक्र ए हुसैन की मजलिस सजाई जाती है और हज़रत हुसैन (रजि) व उनके जांनिसार साथियों की शहादत को याद किया जाता है इस मौके पर सभी धर्म के लोग अपने अपने ऐतबार से शामिल होते हैं और ख़िराजे अकीदत पेश करते हैं, ताजिया को कंधा देते हैं और गश्त कर रही सवारियों से मुलाकात कर दुआओं की दरख्वास्त करते हैं और लंगर हासिल करते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में सभी ताजिया जो कि 10 मोहर्रम की रात शहर का गश्त करने के बाद ताजिया कर्बला पहुंचेंगे ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000